Kanpur-रेलवे ट्रैक मे मिला विक्षिप्त महिली का शव.....

सजेती में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

:-मानसिक रूप से बीमार थी महिला नहीं कराया पोस्ट मॉर्टम......

भीतरगांव। सजेती में रेलवे ट्रैक पर महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला है। महिला मानसिक रूप से बीमार रह रही थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद मृतका के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर के चांदपुर निवासी राम सहाय प्रजापति की 52 वर्षीय पत्नी कमला देवी मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वह देर शाम घर से कही बाहर निकल गई थी। उन्होंने काफी खोज बीन की। गुरुवार सुबह महिला का शव कानपुर-बांदा रेलवे लाइन पर बम्हौरी व बेलगवा गांव के बीच पड़ा मिला है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सजेती पुलिस को दी। परिजनों के कहने पर महिला के शव का पोस्ट मॉर्टम नहीं कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।