अनवरगंज पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर/ पुलिस आयुक्त रधुबीर लाल के अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम ने थाने में दर्ज मुकदमे के सम्बन्धित वारंटी चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । उप निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि वारंटी अभियुक्त रोहित गौतम पुत्र संजय गौतम फूलवाली गली थाना अनवरगंज का निवासी है। अभियुक्त रोहित गौतम को मु0न0 19394/20 अ0स0 205/20 धारा 60 आब0 एक्ट के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, कांस्टेबल मो हफीक शामिल रहे।