श्री महा भागवत कथा में बाबा की थाली सप्रेम भेट 

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)

कानपुर। आज दिनांक 12/01/ 2026 दिन सोमवार को रतनपुर में चल रहा श्री महाभागवत कथा में बाबा की थाली टीम द्वारा पनकी वाले बाबा के वालंटियर द्वारा व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य कमल कृष्णा जी महाराज को बाबा की थाली की प्रतिमा सप्रेम भेंट की एवं श्री भागवत कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें मुख्य रूप से विनोद शुक्ला, पवन सिंह जनसेवक, आर के बाजपेई, कौशलेंद्र पांडे, शरद भाटिया, विवेक अग्निहोत्री, राघव यादव, अरुन कुशवाहा, जीतू श्रीवास्तव, विवेक बाजपाई इत्यादि लोग मौजूद रहे।