पुष्पेंद्र जायसवाल व कलाकारों का हुआ सम्मान

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)

कानपुर (सिटी अपडेट)। कानपुर साउथ एक्सपो महोत्सव में ऑर्गेनाइजर आमिर सिद्दीकी और जोया सिद्की द्वारा मुंबई से आए हुए यूट्यूबर और प्रसिद्ध हास्य कलाकार शेखचिल्ली और उनकी टीम के साथ में कानपुर व्यापारी एसोसिएशन महामंत्री व अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जायसवाल को मोमेंटो और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।