Kanpur-शेन पस्चिम पारा से नहर मे डूबे युवक का शव साढ़ मे मिला......

संदिग्ध परिस्थितियों शेन पष्चिम पारा से गायव हुए युवक का शव मिला

:-रविवार सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला था युवक.....
:-परिजनों ने लगाया हत्या कर शव फेके जाने का आरोप.....
संवाददाता, भीतरगांव
साढ़ थाना क्षेत्र के सरसौल रोड पर तिवारीपुर नहर पुल के पास एक युवक का शव नहर मे बहता हुआ देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना की जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तिवारीपुर गांव के सामने नहर से बाहर निकलवाया तो शव की शिनाक्त सेन पश्चिम पारा निवासी अमित सिंह 33 वर्ष के रूप में हुई है जो कि रविवार को घर से ड्यूटी के लिए निकला था पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के शेन पस्चिम पारा थाना क्षेत्र के शेन निवासी मृतक का छोटा भाई मयंक सिंह ने साढ़ पुलिस मे लिखित देते हुए बताया कि हमारे बड़े अमित सिंह ३२ वर्ष पुत्र स्व? गुप्तेश्वर सिंह अपने मित्र रौतारा निवासी अल्ताफ के साथ रविवार सुबह लगभग दस बजे निकले थे परंतु रात तक लौट कर न आने पर हम सभी परिजनों ने तलाश सुरू करते हुए अल्ताफ से पूंछ तांछ चालू की तो पहले इधर उधर की बातें करने के बाद जब पुलिस को खबर करने की बात कहते हुए जोर दारी से पूंछा तो उसने बताया कि कुरौना गांव के पास हम दोनों नहर मे नहाने के लिए कूदे परंतु कूदने के बाद अमित ऊपर नही आया साथ ही मृतक की मोटर साईकिल कपड़े आदि सभी अल्ताफ के पास बरामद हो गए जिसके बाद से हम सभी लोग नहर के किनारे किनारे तलास कर रहे थे जिनका शव तिवारीपुर गांव के पास प्राप्त हुआ है परिजनों के अनुसार अल्ताफ ने अमित की हत्या कर शव नहर मे फेंक दिया है साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि फोरेंशिक टीम न शाक्ष्य एकत्रित किए है साथ ही शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।