नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, नाक से बह रहा था खून, पिता ने कही आत्महत्या की बात, दिमागी संतुलन नहीं था ठीक

हरदोई। पाली क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक का शव नीम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने पुत्र के आत्महत्या करने की बात कही है, जबकि उसके नाक से खून बह रहा था। किन परिस्थितियों में आत्महत्या की इसको लेकर पुलिस एवं मृतक के पिता कुछ बोलने से बच रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के घुरहाई गांव निवासी वीरेश पुत्र बाबूराम रैदास ने बुधवार को थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है,जिसमें उसने बताया कि उसका 21 वर्षीय पुत्र राजकिशोर दिमागी रूप से कमजोर था। बुधवार सुबह 5 बजे राजकिशोर घर से बिना बताए कहीं चला गया। जब वह 8 बजे खेत पर गए तो देखा कि उसके खेत के पश्चिमी किनारे पर खड़े नीम के पेड़ में राजकिशोर का शव लटक रहा था। राजकिशोर दिमागी रूप से कमजोर था, जिसने नीम के पेड़ पर गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पाली थाने के उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को उतार कर पंचनामा की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजकिशोर के नाक से खून बह रहा था और पिता द्वारा सिर्फ आत्महत्या करने की बात कही गई है। राजकिशोर ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की, उसके साथ क्या घटना घटित हुई इसको लेकर हर कोई कुछ बोलने से बच रहा है। फिलहाल पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने कहा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।