हरदोई के गौसगंज में प्रदेश अध्यक्ष जगदंबा मिश्रा ने किया कंबल वितरण, जरूरतमंदों को मिली राहत, लोगों ने की सराहना

हरदोई। जिले के गौसगंज कस्बे में शुक्रवार को सामाजिक सरोकार का एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब विश्व हिंदू महासंघ किसान मोर्चा पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जगदंबा मिश्रा ने अपने आवास कटरा मोहल्ला में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ठंड के मौसम में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत गरीबों, असहायों और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें काफी राहत मिली।
कंबल पाकर वृद्धजनों और जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। लाभार्थियों ने जगदंबा मिश्रा को दुआएं दीं और उनके इस मानवीय प्रयास की खुले दिल से सराहना की। कार्यक्रम के दौरान जगदंबा मिश्रा ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है और भविष्य में भी इस तरह के जनसेवा कार्य लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में एक कंबल किसी जरूरतमंद के लिए बहुत बड़ी मदद साबित होता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य रूप से सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए इस पहल की प्रशंसा की। इसके साथ ही इंडिया वॉयस न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता आनंद त्रिवेदी, विश्व हिंदू महासंघ भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल अवस्थी, तेजस टुडे न्यूज़ से अमित त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को समाज के लिए अनुकरणीय बताया और कहा कि ऐसे कार्यों से जरूरतमंदों में विश्वास और अपनापन पैदा होता है।