हरदोई में न्यायालय सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, 2020 बैच का था सिपाही

हरदोई। जनपद में न्यायालय सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल द्वारा गुरूवार को फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस को सूचना मिली कि गौरव प्रजापति, जो वर्ष 2020 बैच का कांस्टेबल था और वर्तमान में न्यायालय सुरक्षा में तैनात था, ने अज्ञात कारणों से अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट, सीओ सिटी तथा स्वयं एएसपी पश्चिमी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कांस्टेबल का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। प्रथम दृष्टया किसी प्रकार की जबरन घुसपैठ या संघर्ष के संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक स्थिति, मानसिक तनाव, ड्यूटी से संबंधित दबाव या अन्य व्यक्तिगत कारणों को भी शामिल किया जा रहा है।
घटना के बाद साथी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि गौरव प्रजापति अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर और अनुशासित सिपाही माना जाता था। परिजनों को जैसे ही सूचना दी गई, वे भी हरदोई के लिए रवाना हो गए।
एएसपी पश्चिमी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मृतक के मोबाइल फोन और अन्य निजी सामानों की भी जांच की जा रही है, जिससे आत्महत्या के कारणों से जुड़ी कोई जानकारी मिल सके।
इस घटना ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों के मानसिक दबाव और कार्यस्थल तनाव जैसे मुद्दों को चर्चा में ला दिया है।