हरदोई में रेलवे ट्रैक पर रिश्ते के जीजा-साली की दर्दनाक मौत, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। जनपद में गुरूवार तड़के सामने आई एक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच के बाद जब दोनों की पहचान हुई तो मामला और भी चौंकाने वाला निकला। मृतक युवक और युवती रिश्ते में जीजा और साली निकले।
मृतक युवक की पहचान रितेश कुमार सिंह (30) निवासी ग्राम गडेउरा, थाना बघौली के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान मुस्कान (21) निवासी सुमेरपुर, थाना मल्लावां के रूप में हुई। बताया गया कि रितेश अविवाहित था और हरियाणा में एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। वह हाल ही में घर लौटा था। वहीं मुस्कान उसके छोटे भाई साकेत की साली थी।
परिजनों के अनुसार मुस्कान मंगलवार को घर से दवा लेने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। दूसरी ओर रितेश ने हरियाणा से लौटने के बाद सुभाष नगर स्थित अपनी बुआ के घर सामान रखा और लखनऊ जाने की बात कहकर वहां से निकल गया। इसके बाद दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
बुधवार सुबह करीब 2:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पिलर संख्या 1173 के निकट दो शव पड़े हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों की मौत ट्रेन से कटने के कारण होना प्रतीत हो रही है। यह आत्महत्या है या कोई दुर्घटना, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।