गौड़ समाज के सभी अध्यक्षों का श्री परशुराम जयंती पर होगा सम्मान राजस्थान ब्राह्मण

महासभा और प्रबंध समिति गौड़ ब्राह्मण सभा करेगी सम्मानित

राजस्थान ब्राह्मण महासभा और प्रबंध समिति गौड़ ब्राह्मण सभा गौड़ समाज के सभी अध्यक्षों का सम्मान करेगी । प्रबंध समिति गौड़ ब्राह्मण सभा के सचिव नवल किशोर शर्मा ने बताया की प्रबंध समिति गौड़ सभा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रबंध समिति गौड़ सभा ने गौड़ समाज के सभी अध्यक्षों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रबंध समिति गौड़ ब्राह्मण सभा के निर्माण के लिए प्रोत्साहन करने वाले स्वर्गीय संतलाल जी शर्मा को सम्मानित करने के लिए उनकी पुत्री शशि शर्मा को आमंत्रित किया गया है। वर्तमान में प्रबंध समिति गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष के रूप में पवन गौड़ जगदीश गौड़ श्याम सुंदर कौशिक शिवनारायण शर्मा रामवीर भारद्वाज विनोद कौशिक व जगदीश प्रसाद शर्मा को सम्मानित किया जाएगा । इसी क्रम में प्रबंध समिति गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष हुकुमचंद शर्मा वैद्य उमाशंकर शर्मा जगदीश प्रसाद गौड़ जगत बंधु जोशी विद्याधर शर्मा पुरुषोत्तम शर्मा हनुमान प्रसाद धेरड़ गिरधारी लाल शर्मा हीरालाल गौड़ छगनलाल धेरड़ व वैद्य शिवप्रकाश गौड़ के दिवंगत होने के कारण इनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा सभी को लिखित में आमंत्रण दिया गया है और 10 मई को परशुराम जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में इन्हें सम्मानित किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा है कि गौड़ समाज के इन सभी अध्यक्षों ने गौड़ समाज के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। इनका सम्मान कर प्रबंध समिति गौड़ ब्राह्मण सभा अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेगी।