पंजाबी भाषा के शिक्षकों के पद बढ़ाने की मांग

पंजाबी भाषा विकास समिति, राज. के शिष्टमंडल ने सर्किट हाउस श्रीगंगानगर में स.कुलदीप सिंह के नेतृत्व में स. हरदीप सिंह चहल सदस्य अल्पसंख्यक आयोग को माँग पत्र सौंपा। मांगपत्र में आगामी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा में एल-2 पंजाबी के 300 पद शामिल करने , RPSC द्वारा 2025 में जारी विज्ञप्ति में II ग्रेड के केवल 11 एवं I ग्रेड के 6 पद ही घोषित पदों की संख्या में वृद्धि कर योग्य अभ्यर्थियों को पर्याप्त अवसर दिए जाएँ,, पंजाबी विषय के विभागीय स्तर पर लंबित प्रस्तावों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। कक्षा 6 7 8 में पंजाब बोर्ड की किताबें लगती हैं, उन्हें हटाकर राजस्थान के विद्यार्थियों के स्तर को ध्यान में रखते हुए नवीन किताबें छपवाकर लगाई जाए।राज.पंजाबी भाषा अकादमी, श्रीगंगानगर का भवन निर्माण हो और उसमें पंजाबी पुस्तकालय स्थापित किया जाए।

स. हरदीप सिंह चहल सदस्य अल्पसंख्यक आयोग ने मांगों पर उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।आज के कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह खरोड़, जीपी सिंह अर्नेजा,गुरप्रीत सिकंदर , मनजीत सिंह, अर्जुन सिंह,निर्भय सिंह, असन सिंह, अर्जुन सिंह, अमरीक सिंह, स्वर्ण सिंह आदि उपस्थित रहे ।