तपोवन मनोविकास विद्यालय में छः दिवसीय नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप का आगाज एक सितम्बर को

-- देश-भर से करीब 350 स्पेशल प्रतिभागी खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, उद्घाटन समारोह 2 को

श्रीगंगानगर : तपोवन प्रन्यास द्वारा सूरतगढ़ रोड स्थित गांव 4 एमएल में संचालित इकाई तपोवन मनोविकास विद्यालय परिसर में स्पेशल ओलिंपिक भारत के तत्वाधान में छः दिवसीय नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप खेल महाकुम्भ का आयोजन आगामी 01 से 06 सितम्बर तक होने जा रहा है। आयोजन का उद्घाटन समारोह 2 सितम्बर, मंगलवार प्रातः 10:15 बजे विद्यालय परिसर में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्री, श्री अर्जुन राम मेघवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में अबोहर (पंजाब) विधायक श्री संदीप जाखड़, डा. मंजू , जिला कलेक्टर व् जिला मजिस्ट्रेट, श्री गंगानगर व डायरेक्टर रिद्धि-सिद्धि डेवलपर्स श्री मुकेश शाह भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीगंगानगर सांसद श्री कुलदीप इंदौरा करेंगे। ये जानकारी मंगलवार सुबह तपोवन प्रन्यास में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रन्यास के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने दी। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 2 सितम्बर, मंगलवार सायं 05:15 बजे डी ब्लाॅक स्थित गाँधी पार्क से मशाल जलूस निकाला जाएगा, जोकि गौशाला मार्ग व बीरबल चौक से होते हुए वकीलों वाली डिग्गी पार्क में विसर्जित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डा. मंजू (IAS), जिला पुलिस अधीक्षक डा. अमृता दुहन व् टांटिया ग्रुप्स की चेयरपर्सन श्रीमती सुनीता टांटिया उपस्थित रहेंगी। पेड़ीवाल ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, बल्कि इस आयोजन के माध्यम से दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा और संघर्ष को भी उजागर कर समाज में दिव्यांग बच्चों के प्रति जागरूकता और समर्थन बढ़ाने का प्रयास किया जाना है। तपोवन मनोविकास विद्यालय के अध्यक्ष सुमेरमल बोरड़ ने पत्रकारों को आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तपोवन प्रन्यास और स्पेशल ओलिंपिक भारत की पूरी टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। जिसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सदस्यों की आयोजन समिति का गठन किया गया है।? उन्होंने बताया कि छः दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण समारोह और सम्मान समारोह भी आयोजित किए जाएंगे। खेल के इस महाकुंभ में देश भर के करीब 350 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। आयोजन के चलते तपोवन प्रन्यास व तपोवन मनोविकास विद्यालय की ओर से खिलाड़ियों व कोच के रहने एवं खाने-पीने सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं की गई हैं। इस अवसर पर तपोवन मनोविकास विद्यालय के सचिव दलजीत सिंह व कोषाध्यक्ष मनोज चितलांगिया सहित तपोवन प्रन्यास के ट्रस्टी कैलाश मित्तल, निशित अग्रवाल व राहुल जिंदल उपस्थित रहे।

*3 से 5 सितम्बर शाम को होगा पुरस्कार वितरण समारोह*

इस बीच 3-4 व 05 सितम्बर सायं 6:15 बजे विद्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिनमें 03 सितम्बर, बुधवार के समारोह में मुख्य अतिथि आयुक्त, निशक्तजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री एस. गोविन्दाराज होंगे साथ ही समाजसेवी मूलचंद गेरा व अपना घर आश्रम के अध्यक्ष श्रीमान राजेश जैन अतिथि होंगे तथा ?4 सितम्बर को नगरपरिषद की पूर्व अध्यक्षा श्रीमति करूणा चाण्डक, डा. महेश महेश्वरी एवं जे.बी. क्लासेज के डायरेक्टर जयंत बोथरा उपस्थित रहेंगे। वहीं 05 सितम्बर, गुरूवार के कार्यक्रम में समाजसेवी श्री पुरूषोतम गोयल, पंजाब नेशनल बैंक श्रीगंगानगर के उपमहाप्रबंधक सतीश रेलन व समाजसेवी श्री राजेश पोखरणा शामिल होंगे।

*चैंपियनशिप का समापन 6 सितंबर को*

तपोवन मनोविकास विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुमेरमल बोरड़ ने बताया कि छः दिवसीय चैम्पियनशिप का समापन 06 सितम्बर, शनिवार प्रातः 11:15 बजे होगा। इस अवसर पर स्पेशल ओलिंपिक भारत की अध्यक्षा माननीया श्रीमती मल्लिका नड्डा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री माननीय श्री अविनाश गहलोत मंत्री करेंगे। इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी व सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर बराड़ सहित जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन भी उपस्थित रहेंगे।