कोल माफिय के वाहन की ठोकर से एक की दर्दनाक मौत-मामले के लिपापोती मे जुटी पुलिस वाहन जप्त- सुत्र

बैकुण्ठपुर। कोल माफियाओं का आतंक थमनें का नाम नहीं ले रहा है, प्रति वर्ष किसी ना किसी की जान कोल माफियाओं के कारण जा रही है उसके बाद भी कोल माफिया या पुलिस सुधरने का नाम नही ले रहे है और प्रति वर्ष अपनी अवैध कमाई के चक्कर मे एक जान ले रहे है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष पटना क्षेत्र के एक अवैध कोयला खदान धसकने से एक व्यक्ति की दबनें से मौत हो गई थी उस मामले को दबाने के लिए पुलिस प्रशासन व कोल माफिया पुरी कोशिश किऐ और मामले को दबा दिया गया यह कोई पहला मामला नहीं था कोल माफियाओं का की जिसमे किसी व्यक्ति की जान गई हो, अवैध कोयला बेंचने के कारण अपनी जमीर तक को मार चुके है कोल माफिया इनको केवल अवैध कमाई नजर आ रही है लेकिन एक जान की क्या किमत है इनको नहीं मालुम है। कोल माफियाओं को कोरिया पुलिस का पुरा सहयोग मिला हुआ है शिवपुर चरचा थाने के बगल से ही अवैध कोयले की तसकरी हो रही है लेकिन चरचा थाना प्रभारी को कोई आपत्ति हो नहीं है कि वह कोल माफिया के खिलाफ कोई कार्यलाही करे, चरचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई अवैध ईंट भट्ठे भी संचालित है लेकिन लगता यह है कि शायद भाजपा शासन काल मे नेताओं व छुट भैया नेताओं से थाना प्रभारी इतना डरे व सहमे हुए है की कार्यलाही करने से कतरा रहे है। जिला कलेक्टर कार्यालय के पिछे दर्जनों अवैध ईंट भट्ठे का संचालन हो रहा है उक्त ईंट भट्ठों मे शिवपुर चरचा से अवैध कोयला पहूंच रहा है जिसकी जानकारी चरचा थाना प्रभारी के सांथ समस्त कर्मचारियों को भी है लेकिन थाना कर्मचारियों को 500 रुपये प्रति सप्ताह मोटरसाइकिल, साईकल व स्कूटर वालो से लेने से फूर्सत रहे तक ना कार्यवाही हो वही सुत्रों की माने तो लगभाग चालिस हजार रुपये प्रतिमाह कोल माफिया भी दे रहे है जिसके कारण कोल माफियाओं को अवैध कोयला परिवह करने व सडकों पर जान लेने की खुली छुट मिली हुई है। जबकि भाजपा के छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री व गृह मंत्री स्पष्ट कह चुके है कि किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार बर्दास्त नही किये जाऐगे उसके बावजुद भी चरचा से अवैध कोयला कोल माफिया निकाल कर अवैध ईंट भट्ठों से बेखौफ पहूंचा रहे है जिसका वीडियो सोसल मीडिया मे वायरल भी हुआ था लेकिन कोरिया पुलिस उनपर कार्यवाही करने मे नाकाम रही है।

सागरपुर मे खुलेआम बिक रहा अवैध गांजा

सुत्रों की माने तो कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सागरपुर मे पूर्व पार्षद के द्वारा नहर के किनारे किराना दुकान की आड मे अवैध गांजे का कारोबार जमकर कर रहा है, पूर्व पार्षद बिल्टू साहू के खिलाफ अवैध गांजा बिक्री के मामले मे कोतवाली थाना मे मामला भी दर्ज रह चूका है जिसके बावजुद भी लगातार पूर्व पार्षद अपने बेंटे के सांथ मिलकर अवैध गांजा का कारोबार जमकर कर रहा है लेकिन चार थानों की कोरिया पुलिस इसपर कार्यवाही नहघं कर पा रही है जो समझ से परे है, क्या पूर्व पार्षद जो भाजपा से कांग्रेस अब कांग्रेस से भाजपा नेताओं के पिछे पिछे घुमते नजर आते है उसका प्रभाव तो नही है की कोरिया पुलिस कार्यवाही नही कर रही है।

कोरिया मे अवैध कारोबार जमकर फल फुल रहा है लेकिन कार्यवाही शून्य

आपको बता दे कि कोरिया जिला अब महज चार थानों का जिला ही रह गया है उसके बाद भी सुत्रों की माने तो इन चारो थानों मे सबसे ज्यादा अवैध कारोबार जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र मे हो रहा है, हम ऐसा इसलिए बोल रहे है क्योकि कोतवाली थाना से लगे जामपारा महज एक किमी की दुरी पर अवैध गांजे का कारोबार दो लोगों के द्वारा खुलेआम किया जा रहा है क्या ऐसा हो सकता है कि थाना से महज कुछ ही दुरी पर अबैध कारोबार हो और थाने मे जानकारी ना हो, उसी प्रकार ओडगी नाका व महलपारा मे खुले आम मेडिकल नशे का अवैध कारोबार जमकर फलफुल रहा है, सागरपुर, खरवत, शिवपुर, मुरमा, सलका सहित अन्य जगहों पर अवैध गांजा, अवैध मेडिकल कारोबार, अवैध जुंआ सहित अन्य अवैध कारोबार संचालित है लेकिन कोरिया पुलिस सहित कोतवाली थाना के द्वारा भी कार्यवाही नही किया जाना समझ से परे है।

आमजनों को काली कांच के नाम से कोरिया पुलिस कर रही परेशान - दिया तले अंधेरा

आपको बता दें की इनदिनों लोकसभा चुनाव चल रहा है आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है जिसको लेकर कोरिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोरिया पुलिस के द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही है चौक चौराहा में पुलिस विभाग के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही जिसमें काले शीशे लगे हुए वाहनों की काली फिल्म को निकाला जा रहा है वहीं चालान भी किया जा रहा है जिससे आम आदमी भी परेशान हो रहा है हम इसलिए ऐसा कह रहे है क्योकि कोरिया पुलिस विभाग मे बाबु खान टूर एण्ड ट्रैवल्स की वाहने अधिग्रहित की गई है जिसमे अधिक्तर वाहन नियम विरुद्ध तरीके से काली फिल्म लगाकर चल रही है यहां तक की सुत्रों की माने तो पुलिस अधिक्षक कोरिया की वाहन मे भी बिना अनुमति कांच काला रखने एक वस्तु लगाई गई है, इतना ही नही पुलिस विभाग मे लगी कई वाहनों की टैस्सी पर्मिट भी नही है उसके बाद भी पुलिस विभाग हो ने के कारण बाबु खान टूर एण्ड ट्रैवल्स नियमों की धज्जियां उडा रहा है उस पर पुलिस विभाग कोई कार्यलाही नही कर रही है लूकिन आम आदमियों को लगातार वाहन जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा सांथ ही चालानी कार्यवाही की जा रही है जबकि कोरिया पुलिस विभाग मे बाबु खान टुर एण्ड ट्रैवल्स के संचालक के खिलाफ पुलिस अधिक्षक से शिकायत हुई थी काल गर्ल सप्लाई की जिसकी शिकायत हुई और जांच भी सही पाई गई और बाबु खान टूर एण्ड ट्रैवल्स की समस्त वाहनों को निकाल दिया गया था। लेकिन एकबार फिर नियमों को ताक मे रख कर बाबु खान टूर एण्ड ट्रैवल्स की वाहनों को पुलिस अविक्षक कार्यालय कोरिया से अधिग्रहित किया गया है।