माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री प्रहलाद टाक ने चाक पर बनाए मिट्टी का कलश, सुनी लोगों की समस्याएं

श्रीगंगानगर--- श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टॉक के साथ आज एक अजीब वाकया पेश आया जो उन्हें हमेशा याद रहेगा । हुवा यु की श्रीगंगानगर से जयपुर जाते वक्त भांकरोटा के नजदीक गजसिंहपुरा में 300 घरों की कुम्हारो की बस्ती है इसमें श्रीयादे माता का मंदिर है। मंदिर में दर्शन करने से पहले बस्ती में एक व्यक्ति को चाक पर मिट्टी के कलश बनते देखा माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष टॉक से रहा नही गया और चलते हुए चक्र पर मिट्टी का कलश बनाने की अनुमति मांगी। टाक ने इसके बाद एक शानदार मिट्टी का कलश बनाया तो सभी वहां पर खड़े लोग आश्चर्य चकित हो गए बाद में टॉक में अपना परिचय दिया, तो �वहां खड़े माटी कला से जुड़े लोग माटी के लाल की माटी से जुड़ी इस ममता के कायल हो गए।�

� � � � � वहां मौजूद लोगों ने बाद में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय तक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। लोगों ने बताया कि पुलिस वाले उनके साथ ज्यादती करते हैं, सड़क के किनारे रखे उनके मिट्टी के बर्तन पीछे करने की बात को लेकर तोड़ डालते हैं। इस पर टॉक काफी गंभीर हो गए और उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री �भजनलाल को अवगत करने की बात कही साथ ही माटी कला से जुड़े लोगों के कल्याण की योजनाएं लाने की भी बात कही।�