नगला बीच - मोहम्मदी मार्ग पर तेंदुए ने किया इको पर हमला

फिरोजाबाद/नगलाबीच:बुधवार सुबह तहसील टूंडला के गांव नगला सिकन्दर में किसानों व ग्रामीणों ने खेतों में घूमते हुए तेंदुए को देखा था। जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और हर किसी की जुबान पर तेंदुए की चर्चा रही । ग्रामीणों को अब अपने खेतों की तरफ जाने से भी डर लग रहा है।

इसी बीच गुरुवार देर शाम करीब 7 बजे नगला बीच से मोहम्मदी मार्ग पर एक इको गाड़ी के सामने अचानक से तेन्दुआ आ खड़ा हुआ और हमला बोल दिया।अचानक तेंदुए का हमला होता देख ड्राइवर घबरा गयाऔर तुरन्त गाड़ी रोक दी। तेंदुए को सामने देख इको में सवार यात्रियों की सिट्टीपिट्टी गुम हो गयी और चीखने लगे।

इस तरह अचानक से तेंदुए के आने की खबर और हमले की घटनाओं से लोगो मे भय का माहौल बन गया है । लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे है। ग्रामीणों की वन विभाग व प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ कर उन्हें भय वाले माहौल से निकला जाए ताकि वे खेतो की रखवाली हेतु अपने खेतों पर जा सकें।

Comments:

Mohan Gupta | Jan 18, 2024

Awesome