भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई संगीतमयी रामकथा ,,विधायक बिहाणी व बराड़ के अलावा संत भी साथ चले



श्रीगंगानगर, अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि की पुनसर््थापना के अवसर पर सूरतगढ़ रोड स्थित अन्न क्षेत्र श्रीराम मन्दिर में 22 जनवरी तक चलने वाली नौ दिवसीय संगीतमयी रामकथा मकर सक्रान्ति रविवार को शुरू हुई। इससे पूर्व चहल चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से 151 कलश एवं 101 ध्वजाओं के साथ भव्य कलश यात्रा अन्न क्षेत्र राम मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में विधायक जयदीप बिहाणी मुख्य अतिथि एवं विधायक गुरवीर बराड़ विशिष्ट अतिथि थे। कथा व्यास संत पं. मारूतिनन्दन जी शास्त्री के अलावा श्री जगदम्बा अंध एवं मूक-बधिर विद्यालय के स्वामी निजानंद जी, धर्म संघ संस्कृत विद्यालय के महाराज ब्रह्मचारी कल्याण स्वरूप जी भी कलश यात्रा में साथ चले। भगवान श्री राम के जयकारों तथा बैण्ड बाजे के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम नाम के दुपट्टे धारण कर नाचते-झूमते साथ चल रहे थे। रास्ते में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं ने कलश यात्रा का स्वागत किया।
श्री रामकथा आयोजन समिति के समन्वयक वेदप्रकाश लखोटिया, संयोजक अजय कृष्ण स्वामी, अध्यक्ष भानुप्रकाश गर्ग, सचिव संदीप अनेजा, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, प्रचार प्रभारी ललित डोडा, कलश यात्रा प्रभारी सीए पवन मित्तल, मण्डप प्रभारी अशोक चराया, यात्रा संयोजक अभय स्वामी, सह प्रभारी एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला आदि ने उपस्थित जनों का स्वागत किया।
22 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक नियमित चौकी पूजन एवं श्री रामचरित मानस का संगीतमय नवापराहन मूलपाठ तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीराम कथा का क्रम रहेगा। जिस पवित्रतम दिन परमात्मा राम दिव्य मंदिर अयोध्या में अपने घर में विराजेंगे, उसी दिन श्रीगंगानगर के अन्न क्षेत्र श्रीराम मन्दिर में श्री रामकथा सम्पन्न होगी। समापन के बाद आतिशबाजी एवं दीपमाला का आयोजन भी होगा।
राम कथा के इस विशिष्ट आयोजन में श्री सुंदर कांड सेवा मंडल, भारत विकास परिषद प्रताप शाखा, श्री बालाजी धर्मार्थ सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच, संयुक्त व्यापार मंडल, दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन, लायन्स क्लब श्रीगंगानगर सेंट्रल, लायन्स क्लब श्रीगंगानगर अभिनंदन, रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी, आरडी बर्मन फैन्स क्लब, अग्र विकास परिषद, एकता मंच महिला प्रगति शाखा, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन महिला मोर्चा, भारत विकास परिषद महिला प्रगति शाखा, जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति, बृज गोपिका मिशन, प्रभु प्रेमी संघ, सद्भावना मंच जन चेतना समिति, रामेश्वरम सेवा समिति, कृष्ण मंदिर ट्रस्ट आदि सहभागिता निभा रहे हैं।