श्रीगंगानगर में लोहड़ी धीयां दी के लिए एप लांच की*

शहर की व्यापारिक संस्था श्री गंगा नगर चैंबर ऑफ कॉमर्स व सामाजिक सेवायों में संबसे अग्रणी संस्था धन धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति का सयुंक्त आयोजन ' *लोहड़ी धीयां दी कन्या लोहड़ी महोत्सव' 14 जनवरी 2024 को सुखाड़िया सर्किल स्थित रामलीला मैदान पर किया जाएगा। इसमे 7000 छात्रायों को 21 करोड़ की छात्रवर्तियाँ दी जाएंगी*।
*आज अमेरिका से विशेष तौर पर गंगा नगर आये सुखनिन्दर सिंह शेरगिल ने कन्या लोहड़ी की एप लांच की*।इस मौके पर चैंबर के अध्यक्ष बिजय जिंदल,तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा, समिति अध्यक्ष सतनाम सिंह लाडा, हरप्रीत सिंह बबल, हिमांशु वर्मा,दीपक भाटिया,ब्रजेश कुमार शर्मा,अरुण ग्रोवर,रोहित गोदारा,अमृतपाल सिंह,गुरआशीष सिंह उपस्थित थे।
*कार्यक्रम में पंजाब की प्रसिद्ध गायिका मन्नत नूर भी विशेष तौर पर आएंगी,वहीं जिले के शिक्षण संस्थायों डी ए वी कालेज,जैन कालेज,आई एन आई एफ डी, स्टार डॉल्फिन स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे*।
चैबर के महासचिव टिम्मा ने बताया कि न्यू लाइट ज्वैलर्स के विशेष सहयोग आयोजित होने वाले इस महोत्सव में स्कूल या कालेज शिक्षा, आर ए एस,आई ए एस व अन्य प्रतियोगी परीक्षायों की तैयारी के साथ साथ ब्यूटीशियन जैसे रोजगारपरक कोर्स करने के लिए छात्रवर्तियाँ दी जाएंगी। इस कार्यक्रम में स्कूल कालेज में मैरिट में आने वाली व विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली बेटियों को भी सम्मानित किया जाएगा। दोनो जिलों की तकरीबन 65 संस्थाएं इस आयोजन से जुड़ी हैं। जिसमे स्कूल कालेज के इलावा कोचिंग सेंटर भी शामिल है। छात्रायों का चयन आवेदन फार्मों में उपलब्ध सीटों के हिसाब से लाटरी में किया जाएगा।