सैंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन मे हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस

हथीन/रोबिन माथुर :

सैंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय के चैयरमैन नरेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि व सम्मान देने के लिए उनके जन्मदिन पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। यह दिन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। चेयरमैन नरेश कुमार ने जिला स्तर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम व राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी व उन्हें पुरुस्कार वितरित किए। विद्यालय की वाइस चेयरमैन नीलम ने जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व राखी प्रतियोगिता चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी व सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और बताया की शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते नहीं हैं, वे हमारे भविष्य को आकार भी देते हैं। हमें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। वे हमारी गलतियां बताते हैं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें।

प्रिंसिपल तरुण रॉयल ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बताया कि हमारे जीवन को स्वारने में अध्यापकों की मुख्य भूमिका होती है, अपने अध्यापकों के प्रति सदभाव रखे, उनके विचारों पर अमल करें। इस अवसर पर विद्यालय से सागर मैथिल, संदीप, घनश्याम, लियाकत अली, प्रिंस, मंजू, पूनम, सोनम, ज्योति, नीलम आदि अध्यापक उपस्थित रहे।