संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक का पेड़ से लटका मिला शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप तो मौके पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने बताई आत्महत्या,पीएम रिपोर्ट का इंतजार।

संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक का पेड़ से लटका मिला शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बताई आत्महत्या,पीएम रिपोर्ट का इंतजार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र की शाही चौकी क्षेत्र के ग्राम चांद दांडी में उस समय हड़कंप मच गया जब संदिग्ध कारणों के चलते गांव में ही एक पेड़ पर 22 वर्षीय युवक का शव गमछे से लटका होने की जानकारी गांव वालों को लगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें आज सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांद दांडी के रहने वाले चंद्रसेन का 22 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र गंगवार का शव गांव के ही आम के पेड़ से गले में डालने वाले गमछा से लटका हुआ मिला है।सूचना पर थाना जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार और शाही चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना से संबंधित जानकारी को जुटाकर शव का पंचनामा घर शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस पीलीभीत भेज दिया गया है। पुलिस इसको आत्महत्या का मामला बता रही है।वहीं मृतक युवक के परिजनों ने वीरेंद्र की हत्या का आरोप गांव और पड़ोस के रहने वाले दो लोगों पर लगाया है।इस संबंध में कोतवाली जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है आज सुबह समय 6 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में उम्र लगभग 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली।सूचना पर मौके पर जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना मेरे द्वारा किया गया है। प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या का प्रतीत हो रही है,पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,अग्रिम कार्रवाई पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।