गौकशी में लिप्त एक आरोपी को बरखेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीलीभीत।बरखेड़ा क्षेत्र में पुलिस ने एक गौकशी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रियासत पुत्र लियाकत (48) निवासी प्रथ्वीपुर थाना बरखेड़ा के पास से एक 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया। यह गिरफ्तारी मंगलवार को क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रगति चौहान के निर्देश पर उपनिरीक्षक हिमांशु गौतम द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान हुई। उपनिरीक्षक हिमांशु गौतम ने सिमरिया ताराचंद के पास से रियासत को गिरफ्तार किया। रियासत के खिलाफ उपनिरीक्षक हिमांशु गौतम ने थाना बरखेड़ा में मु0अ0सं0 436/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कराया था।