पीलीभीत मे घर में बंधी गर्भवती गाय को जबरन खोल कर ले गया दबंग,महिला के साथ गाली गलौज कर की मारपीट। अपनी साइकिल छोड़कर भागा दबंग।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

घर में बंधी गर्भवती गाय को जबरन खोल कर ले गया दबंग,महिला के साथ गाली गलौज कर की मारपीट।
अपनी साइकिल छोड़कर भागा दबंग।


पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सस्वर की रहने वाली दुर्गावती पत्नी फतेहचंद के द्वारा थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर बताया गया है दिनांक 29 नवंबर 2025 को समय लगभग 4 बजे घर में नहा रही थी की पप्पू जाटव एवं दो अज्ञात व्यक्ति निवासी ग्राम नाकूड थाना कोतवाली पीलीभीत जबरन घर में घुस आए और घर में बँधी 9 माह की गर्भवती गाय को खोलकर ले जाने लगे।जिसका दुर्गावती और उसकी नंद के द्वारा विरोध किया गया तो वह लोग गंदी-गंदी गालियां देते हुए लात घूँसो से मारने पीटने लगे। शोर शरावा होने पर ग्रामीण लोगों ने आकर दोनों को बचाया तो उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए गर्भवती गाय को अपने साथ ले गए और अपनी साइकिल मौके पर ही छोड़ गए हैं।पीड़िता दुर्गावती ने थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।