गौरवशाली शैक्षणिक उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर सन्त तुलसीदास महाविद्यालय-एक दृष्टि में

सुल्तानपुर : पूर्वाचल के मालवीय जनपद सुलतानपुर के कर्मठ, अध्यवसायी, समाज तथा शिक्षा सेवी ब्रह्मलीन कर्मयोगी पं0 राम किशोर त्रिपाठी के भागीरथी प्रयास से इस महाविद्यालय की स्थापना मानस चतुश्शती के पावन पर्व पर वर्ष 1973 ई0 में ?सर्व जनहिताय, सर्व जनसुखाय? हेतु हुई थी। महाविद्यालय लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर तहसील मुख्यालय कादीपुर में स्थित है। स्नातक स्तर पर मात्र छः विषयों से प्रारम्भ किये गये इस महाविद्यालय में सम्प्रति कला संकाय में स्नातक स्तर पर 15, परास्नातक स्तर पर 11 विषयों तथा बी0एस0सी0, एम0एससी0, बी0काम0, एम0कॉम0 बी0एड्0, एम0एड्0, एवं बी0पी0एड्0, का अध्यापन कार्य हो रहा है। महाविद्यालय नकल विहीन परीक्षा, उत्तम परीक्षाफल, कठोर अनुशासन तथा लब्ध प्रतिष्ठ शैक्षणिक गतिविधियों के लिये पूर्वाचल एवं अवध क्षेत्र में अग्रणी है। त्याग, समर्पण, दूरदर्शिता, कर्मशीलता एवं शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिये समर्पित एवं संकल्पित कर्मयोगी पं0 राम किशोर त्रिपाठी के स्तुत्य प्रयासों की ही परिणित है कि यह संस्था आज शैक्षणिक विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास की दिशा में नित नये अध्याय लिख रही है। ब्रह्मलीन पं0 राम किशोर त्रिपाठी जी की कालजयी एवं प्रेरणाप्रद शाश्वत प्रयासों से यह महाविद्यालय आज उत्कर्ष पर है।