अधिवक्ताओं ने मनाया गौतम बुद्ध का जन्मोत्सव

कासगंज। वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर सत्येन्द्र पाल सिंह बैस एडवोकेट चेयरमैन जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग कासगंज नेे अपने कार्यालय पर अधिवक्ता साथियों के साथ भगवान गौममबुद्ध का जन्मोत्सव उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मनाया।

इस दौरान चेयरमैन सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने कहा कि वैशाख पूर्णिमा भगवान बुद्ध की जीवन की तीन बातें बुद्ध का जन्म, बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति एवं बुद्ध का निर्वाण के कारण भी विशेष तिथि मानी जाती है। गौतमबुद्ध ने चार सूत्र दिये उन्हें चार आर्य सत्य के नाम से जाना जाता है। पहला दुख है, दूसरा दुख का कारण, तीसरा दुख का निदान और चौथा मार्ग वह जिससे दुख का निर्वाण होता है भगवान बुद्ध का आष्टांगिक मार्ग वह माध्यम है। जो दुख के निदान का मार्ग बताता है। उनका यह आष्टांगिक मार्ग ज्ञान संकल्प वचन कर्म, अजीव, व्यायाम, स्मृति, और समाधी के संन्दर्भ में सम्यकता से साक्षात्कार कराता है। गौतम बुद्ध ने मनुष्य के बहुत से दुख का कारण उसके स्वंय का अज्ञान और मिथ्यादृष्टि बताया है। महात्मा बुद्ध ने अपने ज्ञान के प्रकाश से पूरी दुनिया में एक नयी रोशनी पेदा की और पूरी दुनिया को सत्य एवं सच्ची मानवता का पाठ पढाया। जब तक सृष्टि रहेगी तब तक महात्माबुद्ध के उपदेश लेागों के लिये सुखी जीवन का माध्यम व प्रेरणा स्वरूप रहेंगे।

जन्मोत्सव मनाने वालों ने चेतन चौहान, ओमप्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सत्यवीर सिंह, मौहम्मद अयाज, अमीत कुमार सोलंकी, संजय सोलंकी, अंकित मिश्रा, मोहम्मद तारीक अली, सतेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, पंकज चतुर्वेदी, सतेन्द्र राजपूत, ज्योति, सालू चौहान, शिवम भारद्वाज, जावेद, जितिन मौर्य आदि अधिवक्ता शामिल रहे।