दीपक गुप्ता सर्राफ़ को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ कासगंज का जिला संयोजक किया गया नियुक्त

कासगंज। समाजसेवा और व्यापार जगत में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले दीपक गुप्ता सर्राफ़ को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के व्यापार प्रकोष्ठ का कासगंज जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। यह घोषणा भाजपा के ब्रज क्षेत्र कार्यालय, आगरा में आयोजित व्यापार प्रकोष्ठ की एक क्षेत्रीय बैठक के दौरान की गई। इस पद के लिए उनकी नियुक्ति की संस्तुति भाजपा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने की थी।

नियुक्ति की घोषणा के उपरांत, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत कुमार अग्रवाल 'शारदा' ने दीपक गुप्ता को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर दीपक गुप्ता ने अपनी टीम को मजबूत करते हुए सुरेंद्र माहेश्वरी और कपिल लाहोटी को सह-संयोजक के पद पर मनोनीत किया है।

दीपक गुप्ता की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर जिले भर में खुशी की लहर है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष, जिला सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री, वैश्य माहौर सभा के अध्यक्ष और श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री सहित कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवा दे चुके दीपक गुप्ता की इस उपलब्धि पर व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

इस अवसर पर दीपक गुप्ता को बधाई देने वालों में योगेश गौड़, अनिरुद्ध पलतानी, डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, कौशल साहू, नवल कुलश्रेष्ठ, संजय धूपड़, अजय डांगरा, सौरव सिंघल, दामोदर दास गुप्ता, दीपक चेयरमैन, शरद गुप्ता, प्रदीप वर्मा, केपी सिंह, अजय शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, डॉ. विकास गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अजय गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, प्रखर गुप्ता और शिवकुमार भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।