कासगंज में स्कूल के बाहर हुई हिंसक घटना, पुलिस की अनुपस्थिति में पीड़ितों को झेलनी पड़ी मुश्किलें

कासगंज। शहर के मीना सिंह इंटर कॉलेज के बाहर आज एक स्कूली झगड़ा इतना भयावह रूप ले बैठा कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पूरी घटना के दौरान पुलिस की गैर-मौजूदगी ने पीड़ित परिवार की मुश्किलों को और बढ़ा दिया।

मामला तब शुरू हुआ जब स्कूल के दो छात्रों - कक्षा 9 के लाखन सिंह और कक्षा 11 के दीपांशु गुप्ता - के बीच कहासुनी हो गई। इस विवाद के बाद लाखन सिंह ने दीपांशु की पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही दीपांशु के पिता दीपक गुप्ता और उनके भाई संजीव गुप्ता मौके पर पहुंचे। लेकिन जैसे ही वे वहां पहुंचे, लाखन सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों और बालिस्टर नामक व्यक्ति के घर के सदस्यों को बुला लिया। करीब 8-10 लोगों के एक समूह ने दीपक और संजीव को घेर लिया और ईंट-पत्थरों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों भाइयों के सिर फट गए और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। हमलावर उन्हें खून में लथपथ छोड़कर मौके से फरार हो गए।

इस पूरी घटना के बाद जब पीड़ित सहावर गेट चौकी इंचार्ज से मिलने पहुंचा तो उन्हें वहां चौकी इंचार्ज नहीं मिले। पता चला कि मुख्यमंत्री के दौरे के कारण अधिकांश पुलिस बल सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था।

घायलों को सबसे पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें उचित इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, संजीव गुप्ता की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है जबकि दीपक गुप्ता ने भी चेहरे और हाथ में कई फ्रैक्चर की सूचना दी है।

पीड़ित दीपक गुप्ता ने बताया कि हमलावरों ने जानबूझकर पुलिस की अनुपस्थिति का फायदा उठाया और उन पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने हेतु पुलिस को तहरीर दी है।