बलिदान दिवस पर अमर शहीद क्रांतिकारी गुलाब सिंह लोधी किया गया याद

कासगंज। स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी एवं क्रांतिकारी अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के 90वें बलिदान दिवस पर लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ (आलोक) द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह ने की।

कार्यक्रम में बोलते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिवल सिंह ने कहा कि गुलाब सिंह लोधी ने अंग्रेजों के दमन और अन्याय के विरुद्ध डटकर संघर्ष किया और क्रांतिकारियों के साथ मिलकर स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई।

संघ के संरक्षक काशीराम ने बताया कि 23 अगस्त, 1935 को मातृभूमि के लिए गुलाब सिंह लोधी ने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कुसुम पाल सिंह ने कहा कि उनका बलिदान देश की आज़ादी की नींव को मजबूत करने वाला साबित हुआ।

राष्ट्रीय महामंत्री विजय राजपूत ने कहा कि गुलाब सिंह लोधी का जीवन राष्ट्रप्रेम, साहस और त्याग की प्रेरणा देता है। अरविंद राजपूत ने बताया कि छात्रों ने देशभक्ति गीत और कविताओं के माध्यम से शहीद की गाथा को जीवंत किया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद राजपूत ने इस अवसर पर सभी को शहीद के आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प दिलाया।

अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि शहीद गुलाब सिंह लोधी का नाम सदैव अमर रहेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ के झंडेवालान पार्क में, जहाँ झंडा फहराकर उन्होंने बलिदान दिया, प्रदेश सरकार द्वारा उनकी प्रतिमा लगवाना एक सराहनीय कार्य है।

इस अवसर पर कुसुम पाल सिंह, राजपाल सिंह, जिला प्रभारी श्रीपाल वर्मा, जिला प्रभारी दिनेश वर्मा, जिला अध्यक्ष जी.एस. राजपूत सहित कई लोग उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए।