पीलीभीत में होली के दिन हुडदंगीयो के द्वारा सिख युवक के द्वारा रंग लगाने को मना करने उसकी पगडी और कृपाण छीनकर की गई पिटाई,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

होली के दिन हुडदंगीयो के द्वारा सिख युवक की पगडी और कृपाण छीनकर की गई पिटाई।वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/

पीलीभीत से होली के दिन हुड़दंगियों ने सिख युवक के द्वारा रंग लगाने के लिए मना करने पर उसके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।इस दौरान एक युवक की कृपान को छीन सर पर पहनी हुई पगडी को भी उतारा गया है।पूरी घटना का किसी व्यक्ति के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है जिसमें बताया गया है होली के दिन मोहनापुर गुरुद्वारा साहिब मे सेवक राजा सिंह को शेरपुर रोड पूरनपुर मे रोककर पहले तो युवक की कृपाण को छीन गया उसके बाद सिख युवक की पगडी उतार कर जबर्दस्ती रंग लगाया गया।विरोध करने पर दंवग हुडदंगियो ने सिख युवक की जमकर पिटाई कर दी।पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिख समुदाय के लोगों में रोष देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक को मामले में ट्वीट कर उक्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है।