Kanpur-(Dr. Balaji Awasthi)-उर्दू मे लिखा पत्र लेकर पहुंचा सफेद कबूतर ग्रामीणों पकड़ कर पुलिस को सौंपा.....

विधनू- खून से सनी चिट्ठी लेकर पहुंचा सफेद कबूतर

:-ग्रामीणों ने कबूतर को पकड़ कर निकाली चिट्ठी उर्दू में लिखा है संदेश

नर्वल/कानपुर! जनपद के बिधनू में कठारा गांव में एक किसान के घर के बाहर एक सफेद रंग का कबूतर खून से सनी हुई चिट्टी लेकर पहुंच गया इस दौरान ग्रामीणों ने कबूतर को पकड़ लिया जिसके बाद उन्होंने उसके गले में लटक रही चिट्ठी निकाली तो चिट्ठी में वर्गा कार भाग के अंदर उर्दू भाषा में कुछ संदेश लिखा हुआ मिला है ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है वही कई पंक्तियां उर्दू में लिखी होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है
बताते चलें कि कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के कठारा गांव निवासी किसान धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया कि गुरुवार सुबह वह अपने दरवाजे पर मवेशियों को चारा डाल रहे थे तभी वहां पर एक कबूतर गुटुर-गुटुर करता हुआ आया और उनके चबूतरे पर बैठ गया सफेद रंग के कबूतर के गले में एक धागे में एक कागज का टुकड़ा बंधा ग्रामीणों ने देखा तो धर्मेंद्र ने पड़ोसियों की मदद से कबूतर को पकड़ लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने कबूतर के गले में बंधा हुआ धागा खोल कर चिट्ठी को खोला तो वह उर्दू भाषा में संदेश लिखा हुआ था चिट्ठी में लिखी उर्दू भाषा लिखी होने के चलते ग्रामीणों को उर्दू भाषा का ज्ञान न होने से ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे है चिट्ठी में वर्गा कार भाग के बीच सात पंक्तियों में उर्दू में कुछ लिखा हुआ है वही चिट्ठी के दूसरी ओर खून लगा हुआ है ग्रामीणों ने कबूतर को एक पिजड़े में कैद करके पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चिट्ठी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है मामले में बिधनू थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि चिट्ठी मिली है घटना की जांच की जा रही है चिट्ठी को हिन्दी मे ट्रान्सलेट कराने का प्रयास जारी है !!