शिशु रोग विशेषज्ञ डा. गगन दिलावरे की मूंदी सीएचसी मे पुन: पदस्थापना की मांग, मूंदी सीएचसी मे क्लास वन के सभी रिक्त पद पर की जाये नियुक्ति शिशु रोग विशेषज्ञ के अभाव मे एनबीएसयू यूनिट हुई बेकाम

शिशु रोग विशेषज्ञ डा. गगन दिलावरे की मूंदी सीएचसी मे पुन: पदस्थापना की मांग,
मूंदी सीएचसी मे क्लास वन के सभी रिक्त पद पर की जाये नियुक्ति
शिशु रोग विशेषज्ञ के अभाव मे एनबीएसयू यूनिट हुई बेकाम
नगर परिषद उपाध्यक्ष राजनारायण मण्डलोई ने सांसद एवं विधायक को भेजा पत्र
मूंदी (तरूण गुप्ता )
सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र केन्द्र मूंदी मे शिशु रोग विशेषज्ञ सहित क्लास के वन के कई पद रिक्त है । शिशु रोग विशेषज्ञ के अभाव मे लोगो को बच्चो के उपचार के लिये खण्डवा इन्दौर के लिये दौड लगाना पड रहा है । मूंदी सीएचसी मे शिशु रोग विशेषज्ञ के अभाव मे एनबीएसयू यूनिट बेकाम हो गई । यहां क्लास वन का शिशु रोग विशेषज्ञ का पद कायम करवाकर शिशु रोग विशेषज्ञ डा0 गगन दिलावरे को पुन+ मूंदी अस्पताल मे पदस्थ कराया जाये वे काफी लम्बे समय से मूंदी सीएचसी मे शिशु रोग के मामले मे सन्तोषप्रद सेवाये दे रहे थे । वही क्लास वन के अन्य रिकत पदो पर चिकित्सको की तत्काल नियुक्ति कराई जाये ताकि रेफर सेंटर के लगने वाले दाग से मूंदी अस्पताल को मुक्त कराया जा सके।
इस आशय का पत्र नगर परिषद उपाध्यक्ष राजनारायण मण्डलोई ने सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल एवं मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल को प्रेषित कर आग्रह किया है ।
ये पद है रिक्त
1?एमबीबीएस (महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
2?एमबीबीएस एमडी
3?एमबीबीएस एमएस
4?एमबीबीएस अनस्थेसिया
शिशु रोग विशेषज्ञ की जरूरत क्यो है
प्रति​दिन मूंदी मे200मरीजो की औसतन ओपीडी होती है​ जिसमे 40 प्रतिशत संख्या शिशु रोगियो की हेाती है
मूंदी सीएचसी मे 90आशा कार्यकर्ता अलग अलग गांव से प्रसूती माताओ को यहां लाती है सीएचसी मे प्रसव पश्चात शिशु स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिशु रोग विशेषज्ञ अत्यन्त जरूरी हे
मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लाखो की राशि खर्च कर शिशु रोग निवारण हेतु एनबीएसयू की स्थापना की गई है शिशु रोग विशेषज्ञ के अभाव मे एनबीएसयू इकाई अनुपयोगी हो गई हेै ।
सांसद श्री पाटिल एवं विधायक श्री पटेल से नप उपाध्यक्ष मण्डलोई ने आग्रह किया कि शिशु रोग विशेषज्ञ के पद पर डा0 दिलावरे को पुन: पदस्थ करवाकर यहां अन्य चिकितसको के रिकत पदो पर नियुक्ति कराने की कृपा करे ।