ईधन की बचत और पर्यावरण की रक्षा के लिए साइकिल का करें उपयोग- सत्येन्द्र पाल

कासगंज। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस सप्ताह में कम से कम दो या तीन दिन साइकिल से जनपद न्यायालय जाते हैं। वे अपने गांव भी साइकिल से ही जाते हैं। रोजमर्रा के ज्यादातर काम साइकिल से ही करते हैं। जब उनसे पूछा कि आप पर दो मोटरसाइकिल कार भी है तो आप साइकिल से न्यायालय क्यों जाते हो तो उन्होंने बताया के हम शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ईंधन की बचत के लिए व पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाने को साइकिल चलाते हैं और सभी से उम्मीद करते हैं कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलाएं सेहत बनाएं ,पर्यावरण दूषित होने से बचाएं। उन्होंने बताया कि साइकिल चलाकर यही संदेश हम सबको देना चाहते हैं।