करें पुरानी पेंशन बहाल, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन...


सिटीपडेट/उमरिया। जिले में एक बार पुनः कर्मचारियों ने स्टेट से लेकर केंद्र सरकार को चेतावनी दी है, और पुराने पेंशन बहाल करने के लिए सरकार से आशा कर रही है। दरअसल आज रविवार को जिले के बालक उच्चतर माध्यमिक (कालरी) विद्यालय में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संघ द्वारा एक आवश्यक बैठक पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहे कर्मचारियों की हुई, उक्त बैठक उमरिया जिला अध्यक्ष पी के प्रजापति की अध्यक्षता में सभी विभागों के कर्मचारियों के उपस्थिति में कालरी विद्यालय के प्रांगण में की गई, जिसमें संगठन के निर्देशानुसार अपनी प्रमुख रणनीति तैयार किये साथ ही श्री प्रजापति ने बताया कि आने वाले समय में पुरानी पेंशन बहाल करवाने के लिए भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार से अपेक्षा की गई है, जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करें नहीं तो हम लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं इस बार अपनी मांगों को लेकर उक्त प्रदर्शन मध्यप्रदेश की राजधानी में किया जा रहा है, जिसे लेकर श्री प्रजापति ने बताया कि आगामी 9 फरवरी 2020 को भोपाल में बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें संघ आपसी बैठक कर सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए कहा जावेगा यदि सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं करेगी तो इसे लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_200119_210251_305.sdoc-->