चित्रकूट कर्वी में ट्रैफिक चौराहे के नामकरण को लेकर रोज रोज नए सुझाव और उसे लेकर मांग रखने का क्रम जारी है मंगलवार को भी इसी क्रम में इस चौराहे का नाम अंबेडकर चौक रखने की मांग मंगलवार को भीम आर

कर्वी नगरपालिका चौराहे का नाम अंबेडकर चौक हो

एडवोकेट इंद्रभान अंबेडकर भीम आर्मी जिला संयोजक चित्रकूट

चित्रकूट कर्वी में ट्रैफिक चौराहे के नामकरण को लेकर रोज रोज नए सुझाव और उसे लेकर मांग रखने का क्रम जारी है मंगलवार को भी इसी क्रम में इस चौराहे का नाम अंबेडकर चौक रखने की मांग मंगलवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की है अवगत कराया चित्रकूट यूनिट के जिला संयोजक एडवोकेट इंद्रभान अंबेडकर के नेतृत्व में कर्वी नगर पालिका स्थित ट्राफिक चौराहे में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित कर चौराहे का नाम अंबेडकर चौक हो इस मांग को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने ज्ञापन दिया संगठन के जिला संयोजक एडवोकेट चंद्रभान अंबेडकर ने बताया कि जनपद चित्रकूट में शोषित पीड़ित वंचित समाज के मसीहा नारी मुक्ति दाता व संविधान निर्माता
डॉ भीमराव अंबेडकर जी को मानने वाले लोग रहते हैं लेकिन आज तक प्रमुख मार्गो में व चित्रकूट कर्वी में कहीं भी अंबेडकर जी की प्रतिमा नहीं लगी है और ना ही उनके नाम से कोई चौराहा एवं पार्क नहीं है इसलिए सामाजिक स्थिति को देखते हुए ट्राफिक चौराहे का नाम अंबेडकर चौक किया जाए इस मौके पर जिला संयोजक भीम आर्मी
एडवोकेट इंद्रभान अंबेडकर
आजाद रवि राज जिला अध्यक्ष
आजाद समाज पार्टी कांशीराम चित्रकूट
लालचंद भारती सदर कर्वी विधानसभा अध्यक्ष ASP जयप्रकाश जिला महासचिवASP
राजेश कुमार भारती कर्वी ब्लॉक संयोजक भीम आर्मी
राधेश्याम प्रजापति मऊ मानिकपुर विधानसभा महासचिव ASP
रामसूरत वर्मा जिला सहसंयोजक भीम आर्मी
जितेंद्र वाल्मीकि नगर संयोजक भीम आर्मी राजापुर अर्जुन कुमार सविता मऊ मानिकपुर विधानसभा अध्यक्षASP
कोमल सिंह भारती जिला मीडिया प्रभारी भीम आर्मी
अजय कुमार शिवपूजन वर्मा
छोटेलाल निता मानिकपुर ब्लाक मीडिया प्रभारी भीम आर्मी
शिवप्रकाश मऊ मानिकपुर विधानसभा मीडिया प्रभारी ASP
मईयादिन लवकुश कुमार अजय कुमार तीरथ वर्मा शिवपूजन वर्मा संतोष वर्मा कमलेश हीरालाल बाबूलाल कुन्नी वर्मा नत्थू प्रसाद रोहित कुमार अमित कुमार भीष्म वर्मा कुलदीप वर्मा शिवकरन सुशील अंकित कुरील
कल्लू प्रजापति सनी कुमार वर्मा एवं सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट

रहमत अली

चित्रकूट