राशन वितरण केन्द्र में जांच करने पर मिली भारी अनियमितता

राशन वितरण केन्द्र में जांच करने पर मिली भारी अनियमितता

पामगढ़ : जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ राशन वितरण केन्द्र में निरीक्षण करने ग्रामीणों के साथ पहुंची भाजपा नेत्री मंजूलता टंडन तो पता चला नोडल अधिकारी नदारद थे और जब मंजूलता टंडन ने राशन सामग्री की जांच की तो मालूम हुआ की खाद्य के साथ में वितरण करने वाले नमक में भारी अनियमितता देखने को मिला नमक में रेत व कंकड़ मिला जब जिम्मेदार कर्मचारी को बोले कि नमक में मिलावट है तो कर्मचारी बोले हमे कुछ मालूम नही जो हमे ऊपर से मिलता है बांटते है ।
ऐसे में फूड इंस्पेक्टर और नोडल अधिकारियों के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को जवाब देना चाहिए ।
टंडन ने बताया जब मासिक वितरण पंजी की जांच की तो पता चला की जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अतिरिक्त राशन मुफ्त की घोषणा किए थे उसका पालन न करते हुए मुफ्त का राशन की मूल्य लगाकर ग्रामीणों को वितरित किया जा रहा है और भी कई प्रकार की कमी मिली, पिछले �दिनों ग्रामवासियों ने इसकी शिकायत की थी जिसको लेकर आज मै ग्राम पंचायत के राशन वितरण केन्द्र में ग्रामीणों के साथ पहुंची ।