शिवरिया मे सरकारी जमीन से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण  चार एकड की सोयाबीन  फसल को ट्रेक्टर से हलवाकर किया नष्ट  शिवरिया टाउनशिप के पास है बेशकीमती सरकारी जमीन  सीएम हेल्पलाईन पर हुई थी शिकायत 

शिवरिया मे सरकारी जमीन से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
चार एकड की सोयाबीन फसल को ट्रेक्टर से हलवाकर किया नष्ट
शिवरिया टाउनशिप के पास है बेशकीमती सरकारी जमीन
सीएम हेल्पलाईन पर हुई थी शिकायत
मूंदी (तरूण गुप्ता )
पुनासा तहसील मे शिवरिया टाउनशिप के पास की सरकारी बेशकीमती जमीन पर से राजस्व विभाग ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सोमवार को करीबन 12 बजे आरम्भ की । सीएम हेल्पलाईन पर 11जून 2022 को ग्राम सिवरिया के दयाराम पिता नरसिह गुर्जर ने खसरा नम्बर 287रकबा 5.64हे. पर किये गये अतिक्रमण और अवैध कब्जे को हटाये जाने के लिये शिकायत की थी इस मामले मे नायब तहसीलदार ने जांच के आदेश दिये ग्राम पटवारी ने जांच कर जो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया उसमे खसरा नम्बर 287 की भूमि पर राजेन्द्रसिह गुर्जर का अवैध कब्जा होने की बात सामने आयी । अतिक्रमणकर्ता ने इस पर अवैध रूप से सोयाबीनफसल की बोवनी कर दी थी तथा लम्बे समय से इनका यहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा था । शिकायत कर्ता का आरोप है कि ग्राम की सरकारी जमीन पर अवेध कब्जा हो जाने चरनोई के लिये कोई भूमि नही बची है इस कारण मवेशी के लिये संकट पूर्ण स्थिति निर्मित हो गई है लोग आखिर अपनी मवेशी को चराने कहा ले जाये इस कारण उसने शिकायत की थी। जांच के बाद नायब तहसीलदार ने विधिवत प्रकरण पंजीबद्व किया और अतिक्रमणकर्ता को नोटिसदेकर जवाब मांगा । जिसके बाद अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी हुये इसी तारतम्य मे नायब तहसीलदार दयाराम अवास्या ग्राम पटवारी मनीष पाण्डे सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी यहां पहुचे । पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहाहै । सरकारी जमीन पर बोई सोयाबीन फसल को ट्रेक्टर से हलवाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है । इस कार्यवाही के दौरान गांव के लोग बडी संख्या मे यहां इकटठा हो गये थे ग्रामीणो का यहां तक कहना है कि इसी तरह से अन्य कई लोगो ने ग्राम मे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके रखा है सभी के अवैध कब्जे हटानाचाहिये । जिस जमीन पर अतिक्रमण हटाया गया है वह बेशकीमती भूमि है जिसका बाजार मूल्य करीबन 70 लाख रू. बताया जाता है ।