कानपुर-(केपी बालाजी अवस्थी)-बीसों वर्ष बाद फिर राह-जनी की घटना को अंजाम......

कानपुर-(केपी बालाजी अवस्थी)-बीसों वर्ष बाद फिर राह-जनी की घटना को अंजाम......

कानपुर। जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र में कुड़नी बकेवर रोड पर पसियापुर बंबी के पास बीती शाम अज्ञात बदमाशों ने राहजनी की घटना को अंजाम देते हुए एक कपड़ा व्यापारी से लगभग साठ साड़ी व तीस हजार रुपए मार-पीट करते हुए तमंचा लगा कर लूट लिया साथ ही गाड़ी की चाबी व मोबाईल फोन लेकर वापस फतेहपुर की सीमा की ओर भाग गए लगभग बीस वर्ष पहले यह स्थान राह-जनी के लिए जाना जाता था परंतु बीती साम हुई घटना ने एक बार फिर उन्ही दिनों को याद दिला दिया है
जानकारी के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र के मझावन कस्बा निवासी आदिल खान फैंसी काटन की साड़ियों का गांव-गांव में घूम कर फेरी लगा कर व्यापार करता था प्रति दिन की भांति बीती शाम भी जब वह मुसाफा बकेवर फतेहपुर की ओर से फेरी लगा कर तीस साड़ी बेच कर वापस आ रहा था तभी जैसे ही वह कानपुर नगर की सीमा मे दाखिल हुआ ही थी कि साढ़ थाना क्षेत्र में पसियापुर बम्बी के पुल पर दो बाईक सवार पहले से खड़े थे जिन्होने उसे रोक कर सबसे पहले उसकी बाइक की चाबी निकाल ली साथ ही उसके साथ मार पीट करते हुए तमंचा लगा कर बिक्री से बच्ची साढ साड़ियां व लगभग तीस हजार रुपए नगद लूट लिए चलने से पहले बाईक की चाबी व मोबाईल भी अपने साथ लेकर फतेहपुर की ओर वापस फरार हो गए कुछ देर बाद आए दूसरे राहगीरों की मदद से आदिल ने अपने घर पर सूचना की जिसके बाद साढ़ थाने पहुंच कर अपने साथ हुई राह-जनी की घटना की लिखित तहरीर दी है साढ़ पुलिस ने पीड़ित युवक से बदमासों का हुलिया आदि की जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है बतातें चले कि किसी समय यह स्थान राह-जनी के लिए फेमस था परंतु आधुनिकता के इस दौर मे यह अपने आप मे बहुत दिनों बाद इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है!!