श्री जन्माष्टमी के बैनर ओं को लेकर गरमाई राजनीति

गुना /आरोन-कुछ दिन पूर्व हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद अध्यक्ष आरोन के पद पर वैशाली नोरेलिया निर्वाचित हुए
लेकिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के जो होल्डिंग बाजारों में लगाए गए हैं उन में राम लला यादव को जनपद अध्यक्ष दर्शाया गया है और अब यह राजनीति का मुद्दा बन गया है
भाजपा के आरोन मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा ने
होल्डिंग के साथ सोशल मीडिया पर लिखा है वाह कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की नीच हरकत जनपद अध्यक्ष एसटी एससी महिला होने के बावजूद दबंग भाई लोग कर रहे हैं मानव अधिकार का हनन बेनरो में अपना फोटो लगाकर बन गए जनपद अध्यक्ष यह कांग्रेस की सच्चाई यहां पर पदों का हनन किया जाता है कुर्सियों को खींची जाती है अपने बल पर कब्जा किया जाता है
बचो भाई बचो कांग्रेश से बचो जय हिंद जय भारत यह सब बातें मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा ने होर्डिंग पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है

इस विषय में हमने राम लला यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि यह प्रिंटिंग प्रेस की गलती से हो गया और हमारे कार्यकर्ताओं ने बैनर लगा दिए जैसे हमें पता लगा तो हमने तत्काल उन पर स्लिप चिपकवा दी जो भाजपा के लोग आरोप लगा रहे हैं वह बेबुनियाद आरोप है हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है हमने किसी मानव अधिकार का हनन नहीं किया

जनपद अध्यक्ष वैशाली नो रेलिया का कहना है कि हां मेरे पास राम लला यादव जी का फोन आया था उन्होंने मुझे बताएं कि प्रिंटिंग प्रेस की मिस्टेक से मेरे नाम की जंगे अध्यक्ष लिखा गया मैंने उस पर स्लिप चिपका दी है और मेरे मानव अधिकार का कोई हनन नहीं कर रहा है मैं एक पढ़ी-लिखी शिक्षित महिला हूं भाजपा के कार्यकर्ता जो आरोप लगा रहे हैं वह बेबुनियाद आरोप हैं हमारी कांग्रेस की पार्टी में ऐसा नहीं होता