आरोन सीएमओ को नोटिस, उपयंत्री की 10 दिन के वेतन काटने के निर्देश

आरोन सीएमओ को नोटिस, उपयंत्री की 10 दिन के वेतन काटने के निर्देश

गुना । कलेक्?टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा गुना नगर के अलावा जिले के राघौगढ़, आरोन, कुंभराज, बमोरी, चांचौड़ा नगरीय निकायों के कार्यो तथा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति न पाये जाने पर आरोन सीएमओ श्री हरिप्रसाद जाटव को नोटिस जारी करने तथा उपयंत्री हितेश श्रीवास्?तव के 10 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्?टर ने राघौगढ़ में स्?वच्?छता जागरूकता के लिए कार्य कर रही एजेंसी के काम पर भी असंतोष व्?यक्?त करते हुए कार्य से हटाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में पीओ डूडा श्रीमति सोनम जैन, सभी नगरीय क्षेत्रों के सीएमओ एवं उपयंत्री उपस्थित रहे । बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, चल रहे निर्माण कार्य, प्रस्?तावित निर्माण कार्य, पेयजल योजना, प्रधानमंत्री स्?वनिधि योजना, सीएम हेल्?पलाईन, नामांतरण एवं निर्माण की अनुमति तथा नगरीय निकायों द्वारा कर वसूली की समीक्षा की गयी। निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान बताया गया कि राघौगढ़ में 5 करोड़ 93 लाख रूपये की लागत से एक्सिस बैंक से बस स्?टेण्?ड तक सीसी का कार्य जारी है। 75 प्रतिशत कार्य पूर्णं हो गया है। इसी प्रकार 5 करोड 75 लाख रूपये की राशि से रिलायंस पेट्रोल पंप से एबी रोड तथा 3 करोड़ की लागत से नाली निर्माण का कार्य प्रचलन में है। सभी कार्य प्रगति पर हैं। कलेक्?टर ने निर्माण कार्य गुणवत्?ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि आरोन में 3 करोड 85 लाख की लागत से स्?टेडियम निर्माण कार्य में 65 प्रतिशत कार्य पूर्णं हो गया है। चांचौडा में मुख्?यमंत्री शहरी अद्योसंरचना मद से 3 करोड 3 लाख रूपये के कार्य जारी हैं। 75 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। चांचौडा़ में अन्?य कार्य भी प्रचलन में है। कुंभराज में पार्वती नदी पर बैराज निर्माण का कार्य 6 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसमें 70 प्रतिशत कार्य पूर्णं हो चुका है। शहरी अद्योसंरचना मद से तथा 75 लाख की लागत से सीसी निर्माण कार्य चल रहा है। कलेक्?टर ने सभी कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान राघौगढ़ में नगरीय सेवा उन्?नयन कार्यक्रम, आरोन नगर की जल आवर्धन योजना, चांचौड़ा में शहरी पेयजल योजना तथा कुंभराज में शहरी पेयजल योजना की समीक्षा की गयी। राघौगढ़ में रेलवे से परमिशन आना बताया गया। चांचौडा पेयजल योजना में ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। कलेक्?टर ने कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।