प्रबंधन पाठ्यक्रम में ह्यूमन रिसोर्स और टूरिज्म के स्पेशलाइजेशन में असीम संभावनाएं : डॉ सुधांशु राय

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा से *पर्यटन में करियर की संभावनाएं* विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन निदेशक प्रो सुधांशु पांड्या के मार्गदर्शन में किया गया l कार्यशाला का शुभारंभ एंप्लॉयमेंट ब्यूरो प्रमुख एवं पर्यटन विशेषज्ञ डॉ सुधांशु राय असिस्टेंट प्रोफेसर वारशी सिंह एवं एलुमनाई शरद तिवारी द्वारा किया गया l
डॉ सुधांशु राय ने कहा आज पर्यटन उद्योग विश्व के तीन सबसे बड़े उद्योगों में से एक है और रोजगार सृजन में भी पर्यटन उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है l
उन्होंने कहा आज छात्रों के लिए एमबीए स्पेशलाइजेशन में मार्केटिंग एवं पर्यटन और एमबीए ह्यूमन रिसोर्स एवं पर्यटन मुख्य कॉन्बिनेशन है l

डॉ बार्शी सिंह ने कहा आज पर्यटन में छात्रों को अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल रही है और आगे आने वाले समय में छात्र-छात्राओं का रुझान पर्यटन पाठ्यक्रम में सबसे ज्यादा होगा l
एलुमनाई शरद तिवारी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में एमबीए करने के उपरांत आज मेरा खुद का बिजनेस है और मैं कई छात्रों को नौकरी भी दे रहा हूं l इस अवसर पर एमबीए के छात्र छात्राओं ने पर्यटन में संभावनाओं पर प्रश्न पूछे जिस पर उन्होंने कहा पर्यटन में असीम संभावनाएं हैं और इसमें प्रबंधन का कोर्स करने के उपरांत मार्केटिंग के क्षेत्र के साथ-साथ होटल ट्रैवल एजेंसी टूर ऑपरेटर एयरलाइन रिजॉर्ट टूरिज्म कॉरपोरेशन इत्यादि अनेक क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं l कार्यशाला में स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर अर्पणा कटियार डॉ विवेक सचान डॉ चारू खान सहित बड़ी संख्या में प्रबंधन के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे l