Kanpur-रिंद नदी मे नर्वल क्षेत्र के पालपुर ग्राम पंचायत मे पुल की माँग तेज हुई......

साढ़-रिंद नदी मे पालपुर घाट पर पुल निर्माण की मांग तेज......

:-साढ़, दौलतपुर, लक्ष्मनखेड़ा, कोरथा, पालपुर सहित नदी पार के कई गांव मुहिम मे सामिल.....

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के नर्वल तहसील क्षेत्र के भीतरगांव विकाश खण्ड के अंतर्गत पालपुर ग्राम पंचायत मे राजस्व परिषद से नाव सेवा के लिए उठने वाले घाट मे धीरे धीरे नाव सेवा तो बंद हो गयी परंतु नदी पार करने का कोई साधन नही रह गया जिसके चलते पालपुर सहित लगभग आधा दर्जन अन्य ग्राम पंचायतों ने मिल कर उपर्युक्त सम्बंधित घाट मे पुल निर्माण की मांग तेज कर दी है जिसके लिए ग्रामीणों ने लिखित रूप से क्षेत्रीय मंत्री श्री राकेश सचान सहित सेतु निर्माण विभाग को भी दिया है इसी के चलते आज दोनो ओर के लगभग तीन सौ लोग नदी के घाट मे पहुंच कर पुल की मांग की साथ ही पुल का निर्माण न होने पर आमरण अंशन तक की तैयारी मे हैं।
बताते चले कि रिंद नदी मे एक पुल विरसिंहपुर मे और दूसरा पुल गोपालपुर मे बना है जब कि दोनो के बीच पालपुर का घाट है जिसमे पुल बन जाने से दौलतपुर, साढ, लक्ष्मनखेड़ा, कोरथा, पालपुर सहित उस तरफ के भी लगभग आधा दर्जन गांवों को लाभ मिलेगा इसी के चलते दोनो तरफ के लोगों ने पालपुर घाट मे अब पुल निर्माण की मांग तेज कर दी है लोगों का कहना है कि इऩ गांवों के बच्चों को पढ़ने के लिए मुरलीपुर उमरी बेरीखेड़ा भीतरगांव आदि जाने के लिए लगभग छै से सात किलो मीटर का चक्कर लगा कर जाना पड़ता है जो पुल बन जाने से आसान हो जाएगा साढ़ नहर पुल से सीधे पानीपुरवा होते हुए सुखैयापुर मील होते हुए पालपुर पुल पहुंच जाया करेंगे जो बिल्कुल सीधा पड़ेगा वही दौलतपुर आदि गांवों के लोगों को पालपुर पुल पार करते हुए सीधे गुगुरा होते हुए उमरी नौरंगा तक का सीधा रास्ता मिल जाएगा जिससे लोगों की समस्याएं दूर होंगी और फालतू का चक्कर भी बचेगा इस सम्बंध मे एक प्रार्थना पत्र बना कर मंत्री जी सहित अन्य अधिकारियों को भी प्रेसित किया गया है इस अवसर पर प्रमुख रूप से शंकर सिंह पूर्व प्रधान कोरथा, अखिलेश गुप्ता प्रधान कोरथा, कमलेश शर्मा प्रधान दौलतपुर, के के साहू प्रधान लक्ष्मनखेड़ा, जगदीश यादव प्रधान साढ़, रामू यादव प्रधान पालपुर सहित अन्य लगभग तीन सौ लोग उपस्थित रहे इस सम्बंध मे मंत्री जी श्री राकेश सचान से बात की गयी तो उन्होने कहा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है मामले को संग्यान मे लेते हुए विभागीय जांच कराते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी।