आईरा इंटरनेशनल ने घोषित किया जिलाध्यक्ष और महामंत्री

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).आल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) इंटरनेशनल ने आशीष त्रिपाठी को जिलाध्यक्ष, दिग्विजय सिंह को जिला महामंत्री व सुरेश सविता को मंडल महामंत्री घोषित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले और उत्पीड़न निंदनीय है और संगठन पत्रकार हित के लिए आवाज़ उठाएगा और पत्रकार के सदैव खड़ा रहेगा। महामंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि संगठन को नई बुलंदियों पर पहुँचाना पहली प्राथमिकता है तथा दूसरी प्राथमिकता पत्रकार हित मे आवाज बुलंद कर उसे न्याय दिलाना है। मंडल महामंत्री सुरेश सविता ने कहा कि शहर भर में संचालित पत्रकार संगठन केवल बड़ी बड़ी बाते करते है समय आने पर आईना दिखा देते है। आईरा संगठन इससे इतर कार्य करेगा और जरूरत पड़ने पर उसकी हरसंभव मदद की जाएगी। आईरा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि आईरा संगठन अब नए रूप में पत्रकारों के समक्ष पेश है। आईरा संगठन बहुत जल्द ही पत्रकार हित मे योजनाएं लेकर आएगा जिससे पत्रकार एवं उसके परिवार लाभांवित हो सके। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले पर आईरा संगठन लगातार नज़र बनाये रखता है ऐसे में पीड़ित पत्रकार आकर संगठन में अपनी बात रखेगा तो उसकी हरसंभव मदद की जाएगी।इस मौके पर राज शर्मा, शंकर लाला, वरुण अवस्थी, शिव शंकर सविता, आनंद बाबा, मनीष सविता, दिलीप मिश्रा, शनि श्रीवास्तव, इंद्रजीत सिंह, गिरीश कुमार, अजय कनौजिया, अरुण कुमार अस्थाना, बीपी साहू, महेंद्र शुक्ल, शिवम ठाकुर, संजय सिंह, यश श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, करन ठाकुर आदि पत्रकार उपस्थित रहे।