पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)

कानपुर । सोमवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस. एम. क़ासिम आबिदी द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कार्यालय, कल्याणपुर में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, प्रभावी कानून-व्यवस्था तथा पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत बनाना रहा। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा विभिन्न अपराधों की विस्तृत समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी,लूट एवं चोरी की घटनाओं की रोकथाम, सघन चेकिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी बनाए जाने, हिस्ट्रीशीटरों की सतत निगरानी तथा सक्रिय पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही महिला संबंधी अपराधों में त्वरित, संवेदनशील एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने, अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई करने तथा जनसुनवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश भी प्रदान किए गए। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम उपस्थित रहें।