पनकी पावर हाउस मार्केट की सब्जी मंडी में चला अतिक्रमण अभियान

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)

कानपुर। पनकी पावर हाउस मार्केट की सब्जी मंडी में पनकी पावर प्लांट के अधिकारियों और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण अभियान चलाया गया।

पनकी पावर हाउस मार्केट की सब्जी मंडी के पास बने घरों में रहने वाले लोगों ने अपने मकान के पीछे अतिक्रमण कर रखा था जिसको पावर हाउस टीम के द्वारा आज अतिक्रमण अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया और जिन लोगों ने अवैध रूप से जाली दरवाजे लगाकर टेंपरेरी कमरा बना रखा था उसको अभियान के द्वारा हटाया गया। सोमवार को पावर हाउस जीएम के निर्देश मे पनकी पावर प्लांट के अधिकारियों ने पनकी पुलिस फोर्स, सीआईएसएफ बल के साथ मौके पर पहुंचे और पावर हाउस क्रॉसिंग से लेकर सी ब्लॉक क्रॉसिंग के पीछे बने कच्चे पक्के अवैध अतिक्रमण को गिराया गया । जिसमें लगभग 100 कच्चे पक्के अवैध अतिक्रमण को गिराया गया। इस मौके पर पनकी पावर प्लांट के अधिकारियों के साथ सीआईएसएफ बल एवं पनकी थाना फोर्स मौजूद रहा।