शास्त्रीय संगीत की कार्यशाला का हुआ आयोजन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).दिनांक 4 मई 2022 को स्वरांजलि संगीत शिक्षण संस्थान जवाहर नगर कानपुर में स्वरांजलि संगीत शिक्षण संस्थान एवं संस्कार भारती कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में शास्त्रीय संगीत की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश की विख्यात शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायिका गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज की संगीत गायन विभाग की वरिष्ठ पूर्व प्रवक्ता रीडर एवं विभागाध्यक्ष डॉ० आदर्श त्रिपाठी ने गायन प्रस्तुत किया। जिसमें आपने राग बिहाग मे "एरी सोवन दे" ताल रूपक में विलंबित ख्याल ,तथा एक ताल में "जाओ जाओ तुम"प्रस्तुत किया पहाड़ी में ठुमरी तथा भजन प्रस्तुत किया। आपके साथ हारमोनियम पर पूर्व प्रवक्ता डीजी कॉलेज एवं संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार सिंह ने वायलिन पर सुप्रसिद्ध वायलिन वादक देवानंद पाठक ने तबले पर युवा तबला वादक निशांत कुमार सिंह ने संगत की कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की छात्राओं ने कविता सिंह के निर्देशन में सरस्वती वंदना मुझको नव उत्थान चाहिए से किया। कार्यक्रम का संचालन परिचय एवं सम्मान संस्थान की प्रधानाचार्या कविता सिंह ने तथा आभार प्रदर्शन राजकुमार सिंह ने किया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में संस्कार भारती की उपाध्यक्ष गीता निगम, सचिव दिवाकर निगम, नृत्य विधा प्रमुख विपिन निगम, कीर्ति सिंह, रश्मि पाठक,देवनाथ सिंह, महिमा सिंह, शिवांगी सिंह, श्रेया दुबे, अभिव्यंजना सिंह, आकांक्षा, आकाश शर्मा, रितिका बानिक उपस्थित रहे।