एक उम्मीद NGO में कानपुर ग्रामीण जिला महासचिव बनाए गए राजीव त्रिवेदी

( वहीं जिला सचिव कानपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी मिली मयंक सिंह राजावत को )

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)

कानपुर। आज दिनांक 5 अक्टूबर रविवार को बर्रा 8 स्थित एक उम्मीद के कार्यालय में जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण पवन चौहान ने बिठूर बैकुंठपुर निवासी राजीव त्रिवेदी को कानपुर ग्रामीण जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी। इसी के साथ कल्याणपुर पनकी निवासी मयंक सिंह राजावत को कानपुर ग्रामीण जिला सचिव पद दिया गया। नवनिर्वाचित महासचिव एवं जिला सचिव को माला पहनकर एक उम्मीद परिवार में शामिल किया गया। पत्रकार वार्ता में पवन चौहान ने बताया कि ये मनोनयन एक उम्मीद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित यादव एवं राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के आदेश अनुसार किया गया है। राजीव त्रिवेदी को बिठूर विधानसभा में संगठन की मजबूती के लिए ये अहम जिम्मेदारी दी गई है वही समाजसेवी मयंक सिंह को ये जिम्मेदारी उनकी समाज सेवा को देख कर किया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से उमेश भार्गव प्रभारी का०न० आर्यन शर्मा जिला मीडिया प्रभारी कानपुर ग्रामीण अभिषेक चौरसिया मंत्री कल्याणपुर वि०स० सिवजल कुमार सचिव कल्याणपुर वि०स० आदि लोग उपस्थित रहे।