एक उम्मीद कानपुर ग्रामीण जिला कमेटी की मासिक बैठक बर्रा 8 स्थित कार्यालय में संपन्न हुई

  • संगठन में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए लता कश्यप जिला उपाध्यक्ष और लक्ष्मीकांत द्विवेदी को जिला सलाहकार मंत्री पद पर पदोन्नति की गई

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)

कानपुर।आज दिनांक 12 अक्टूबर एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित यादव एवं राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के निर्देशानुसार कानपुर नगर बर्रा 8 स्थित एक उम्मीद NGO कार्यालय में कानपुर ग्रामीण जिला कमेटी की मासिक बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष पवन चौहान द्वारा की गई संचालन जिला मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा द्वारा किया गया बैठक में विधानसभा कार्यकारिणी को सक्रिय करने के लिए अहम फैसले लिए गए एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक में संगठन में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष रही लता कश्यप को जिला उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नति की गई इसी के साथ कल्याणपुर विधानसभा कार्यकारिणी में सलाहकार मंत्री रहे लक्ष्मीकांत द्विवेदी को जिला सलाहकार मंत्री पद पर पदोन्नति की गई इसी के साथ महेंद्र सिंह यादव को जिला मंत्री पद देते हुए एक उम्मीद परिवार में शामिल किया गया बैठक मुख्य रूप से उमेश भार्गव (प्रभारी का०न०) राम विष्णु अग्निहोत्री (जिला मंत्री) अमन राजपूत (जिला मंत्री) दीप शिखा (जिला मंत्री) शिवांग अग्निहोत्री (जिला प्रवक्ता) अभिषेक चौरसिया (कार्यालय प्रभारी) विवेक पांडे (जिला सचिव ) विजय कश्यप (जिला सचिव) अरुणा कश्यप (जिला सचिव) युनुस खान (जिला सचिव) एवं कानपुर ग्रामीण जिला कमेटी के सदस्य लोग शामिल रहे।