मैनपुरी से थरियांव कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर आए डॉक्टर एस के पांडेय

पशुपालन को आय जनित बनाने मे करेगे कार्य : डॉक्टर पांडेय

कृषि विज्ञान केन्द्र थरियाव, फतेहपुर मे वैज्ञानिक,पशुपालन पद पर डा एस० के० पाण्डेय ने किया योगदान । उनका केन्द्र के सभी बैज्ञानिको ने किया स्वागत।डा० एस के पाण्डेय ने कहा कि जनपद मे कृषि विकास मे पशुपालन को आय जनित बनाने मे करेगे कार्य ।डा० पाण्डेय ने योगदान करने के बाद विकास भवन मे मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० आर० डी० अहिरवार से मुलाकात की तथा उनसे जनपद मे पशुपालन की स्थिति , संभावनाए जानी तथा माडल गाँवो मे विशेष पशु टीकाकरण अभियान व कैम्प लगाने का कार्यक्रम तय किया। आपको बताते चले किडा० पाण्डेय जनपद मैनपुरी से स्थानांतरण होकर आये है इन्हे 22 वर्ष का कृषको के बीच कार्य करने का अनुभव है । वहीं दूरभाष पर हुई चर्चा डाक्टर देवेंद्र स्वरूप ने बताया कि फतेहपुर जनपद में बहुत बढ़िया कार्यकाल रहा। जनपद के साथी वैज्ञानिकों, पत्रकारों व किसानों का अच्छा सहयोग मिलता रहा है। आपको बताते चले कि जनपद में फिलहाल वो सबसे वरिष्ठ वैज्ञानिक थे और जनपद में अपने अच्छे कार्यकाल और पशुपालन क्षेत्र में योगदान के लिए काफी चर्चित रहें और पुरुस्कार भी मिले हैं। चारा उत्पादन में नेपियर घास सूडान व पैरा घास को किसानों के बीच और गौशालाओं में उन्होंने लगवाया था ।वहीं किसानों ने कहा कि जनपद में पशुपालनमें डॉक्टर देवेन्द्र जी का योगदान सराहनीय रहा है। डॉक्टर पांडेय का कृषि विज्ञान केंद्र में डॉक्टर साधना वेश, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, डॉक्टर नौशाद आलम, डॉक्टर जगदीश किशोर समेत कृषि विज्ञान केंद्र के सभी सदस्यों ने फूल देकर स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र में मिलकर काम करेंगे।