कुल्हाड़ी से प्रहार कर चाचा ने भतीजी को उतारा मौत के घाट

लड़की के माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी

घटना की वजह बुरी नियत व दारूबाजी की बताई जा रही है

गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमोह मजरे लमेहटा मे चाचा ने भतीजी पर कुल्हाड़ी से किया प्रहार मौके पर दर्दनाक मौत ।जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जामोहा मजरे लमेहटा की रहने वाली काजल उम्र 14 साल पुत्री स्वर्गीय सूरजभान सिंह को उसके चाचा रामगोपाल सिंह ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया जिस की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लड़की के माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी ।लड़की अपने बुआ के यहां रहती थी। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले लड़की जमोह गांव आई थी ।घटना बुरी नियत व दारूबाजी की बताई जा रही है ।गाजीपुर पुलिस जांच कर आरोपी की तलाश में जारी है ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।