चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कन्या वंदन उत्सव

मिशन शक्ति के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम


सेवा पखवाड़े में महानवमी के पावन अवसर पर शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फतेहपुर में सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष कानपुर प्रान्त श्री राकेश श्रीवास्तव जी की प्रेरणा से सेवा भारती , गंगा समग्र एवं भारत विकास परिषद के सहयोग से कन्या वंदन उत्सव का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया।सेवा भारती द्वारा संचालित संस्कार शालाओं धारुपुर , विनोबा नगर, काशीराम कालोनी अस्ती, बेरुइहार एवं चित्रांशनगर से कन्याओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह 8:00 बजे से ही प्रारंभ हो गया था। विद्यालय परिसर में ही महानवमी के अवसर पर दिव्य हवन किया गया। देवी स्वरूपा 450 कन्याओं का स्वागत रोली चंदन माथे पर लगाकर किया गया। आसन में बैठा कर उनका पुष्प और अक्षत् द्वारा वंदन के पश्चात प्रसाद छकाकर तथा कई तरह के उपहार भेंट कर विधिवत सत्कारोपरान्त समान विदा किया गया । सभी कन्याओं के आने जाने हेतु विद्यालय द्वारा बसों की व्यवस्था की गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी केंद्र फतेहपुर की प्रमुख नीरा बहन एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा एडवोकेट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गंगा समग्र फतेहपुर के जिला संयोजक धीरज राठौर ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा. शिव प्रसाद त्रिपाठी, कुलदीप सिंह भदौरिया, रीता सिंह तोमर ,कमल रस्तोगी, कविता रस्तोगी, साधना चौरसिया, भारती सिंह, रेखा श्रीवास्तव, सुनीता गुप्ता,अजय गुप्ता,अंगद सिंह चन्देल, नीरज सिंह,राम नारायण आचार्य,उदयभान सिंह, अजय त्रिपाठी, सदानंद मिश्रा, संजय श्रीवास्तव सहित अनेक महानुभाव कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।