ब्लॉक तेलियानी सभागार में पोषण पंचायत एवं पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

ब्लॉक तेलियानी सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण पंचायत एवं पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति ने की।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर,प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला थाना अध्यक्ष, वन स्टॉप सेंटर एवं मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी, बाल विकास पुष्टाहार विभाग तेलियानी से CDPO, सी - 3 संस्था से जिला समन्वयक ने प्रतिभाग किया।महिला थाना अध्यक्ष ने मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा हेतु उपलब्ध टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी।जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला एवं बालिका हितैषी योजनाओं तथा वन स्टॉप सेंटर में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया।उप जिलाधिकारी सदर ने महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह ने कुपोषण से बचाव के उपायों एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।सी-3 संस्था से जिला समन्वयक मनोज मिश्रा ने ग्राम पंचायतों को महिला एवं बाल हितैषी ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में उठाए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया तथा समुदाय को स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया UPTSU से चंद्र शेखर ने गर्भवती महिलाओ को एनीमिया से बचाव के उपाय के बारे मे जानकारी दी ।माननीय राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति ने उपस्थित महिलाओं को पोषण माह की थीम के अंतर्गत मोटापा दूर करने हेतु तेल, नमक एवं चीनी का कम उपयोग करने, बच्चों को संतुलित आहार एवं पोषणयुक्त भोजन देने, तथा ?पोषण भी, पढ़ाई भी? कार्यक्रम की जानकारी दी साथ मे सहजन के पेड़ की उपयोगिता एवं लाभ की जानकारी दी ।कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय सदस्य द्वारा 10 अति कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली का वितरण किया गया एवं 2 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई।इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मुख्य सेविका, ब्लॉक स्तर पंचायती राज से सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रभारी ब्रजेश वर्मा के साथ ब्लाक स्तर कर्मचारी, सी-3 संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शिवम दुबे, UPTSU से चंद्र शेखर,आगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, बच्चों के अभिभावक, महिलाएँ एवं बालिकाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।