नौबस्ता रोड को गड्ढामुक्त कराए जाने को लेकर व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में खागा व्यापार मंडल द्वारा उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार को दिया गया ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई दशहरा (दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन) के पहले पहले रोड को गढ्ढामुक्त करना अत्यंत आवश्यक है,नहीं तो आशंका व्यक्त की कि ऐसा लग रहा है कि रास्ते में ही दुर्गा प्रतिमाएं गिर कर खंडित हो सकती है,जो कतई उचित नहीं होगा
जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि अगर आगामी मंगलवार तक सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ्ढामुक्त नहीं किया जाता है,तो बुधवार को उसी सड़क के बीचों बीच व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन,अनशन करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
खागा(फतेहपुर)आज दिनांक 27.09.2025,दिन शनिवार को खागा नौबस्ता रोड को गढ्ढामुक्त करवाए जाने को लेकर व्यापार मंडल द्वारा आज उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में तहसील पहुंचे खागा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार दिए गए ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी को अवगत करवाया कि खागा नौबस्ता रोड खागा नगर का महत्वपूर्ण रोड है,जहां से कई जिलों के लोगों का आवागमन होता है,साथ ही इस रोड में कई विद्यालय भी पड़ते हैं,रोज आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं,फिर भी लोक निर्माण विभाग लापरवाही बरत रहा है, जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि नवरात्रि पर्व चल रहा है,जिसमें हमारे खागा सहित तहसील क्षेत्र में बड़ी संख्या में सनातनियों दुर्गा पंडाल सजाएं हैं, उन्होंने कहा कि इन पंडालों में स्थापित 90 प्रतिशत दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नौबस्ता गंगा घाट पर ही होता है,सड़क इतनी खराब है कि दुर्गा प्रतिमाएं गंगा घाट तक सकुशल पहुंच जाएं यह अपने आप में सोचनीय वा चिंतनीय विषय है,जिलाध्यक्ष ने अंत में कहा कि इसलिए जनहित में नौबस्ता रोड को गढ्ढामुक्त करवाना अति आवश्यक है,उन्होंने प्रशासन को चेताया कि अगर मंगलवार तक सड़क को गढ्ढामुक्त नहीं किया जाता है तो फिर व्यापार मंडल नगरवासियों,व्यापारी भाईयों, पत्रकार साथियों,अधिवक्ता बंधुओं,दुर्गा पंडाल के आयोजकों, एवं क्षेत्रवासियों को साथ में लेकर नौबस्ता रोड के बीचों बीच धरना प्रदर्शन अनशन करेगा,साथ ही अगर विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।इस दौरान प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष ललित केशरवानी,राजेश चौधरी,नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,जिला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल,खागा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रकाश केसरवानी उर्फ बबलू सभासद, मनोज शुक्ल, उपाध्यक्ष धीरज मोदनवाल, महामंत्री दिनेश सिंह राजपूत, वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई,मंत्री राजू तिवारी,शमीम अहमद,अभिषेक द्विवेदी मोनू,प्रेम सोनी,रामचंद्र मोदनवाल,सहित अन्य लोग मौजूद रहें।